UPSC CSE 2024 Marksheet: यूपीएससी ने जारी की मार्कशीट

Follow

Published on: 29-04-2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 की मार्कशीट जारी कर दी है. जारी की गई मार्कशीट में सफल अभ्यर्थियों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर दिए गए हैं. चयनित सभी अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपनी फाइनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि टाॅपर्स शक्ति दुबे को 2023 यूपीएससी टाॅपर आदित्या श्रीवास्तव से अधिक नंबर मिले हैं या कम

यूपीएससी सीएसई 2024 की मार्कशीट पीडीएफ के रूप में जारी की गई है. पीडीएफ में अभ्यर्थियों के रोल नंबर, नाम और कैटेगरी सहित सभी जानकारी दी गई है. आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शक्ति दुबे ने कुल 1043 नंबर प्राप्त किए है, जिसमें लिखित मुख्य परीक्षा में 843 अंक और साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) राउंड में 200 अंक शामिल हैं. वहीं इसकी तुलना में 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने लिखित परीक्षा में 899 अंक और इंटरव्यू में 200 अंक प्राप्त किए थे, जो कुल मिलाकर 1099 अंक थे, जो इस साल के टॉपर से काफी अधिक है.

UPSC CSE 2024 Marksheet: सेंकड टाॅपर हर्षिता गोयल को कितने मिले नंबर?

यूपीएससी सीएसई 2024 में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली हर्षिता गोयल को कुल 1038 नंबर मिले हैं, जिसमें मुख्य परीक्षा के 851 नंबर और इंटरव्यू के 187 नंबर शामिल हैं. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाले डोंगरे अर्चित पराग भी 1038 नंबर मिले हैं. मुख्य परीक्षा में 848 और इंटरव्यू में 190 नंबर पराग को मिले हैं.

UPSC CSE 2024: किस कैटेगरी से कितने अभ्यर्थी हुए हैं चयनित?

आधिकारिक यूपीएससी मार्कशीट के अनुसार विभिन्न अखिल भारतीय ग्रुप ए और बी सेवाओं के लिए कुल 1,009 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. चुने गए कुल उम्मीदवारों में से 335 सामान्य श्रेणी से हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी से कुल 109 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि 318 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं.

अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से 160 उम्मीदवारों का चयन किया गया है और 87 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के हैं. इसके अतिरिक्त दिव्यांग कैटेगरी के तहत 45 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं 230 अतिरिक्त उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा गया है.

Times Hindi: आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं! 🚀

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media