Bihar BEd CET 2025 Registration: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट

Follow

Published on: 29-04-2025

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा ने बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) 2025 के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह बिना लेट फीस के 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 अप्रैल थी. वहीं लेट फीस के साथ कैंडिडेट 1 से 5 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 28 मई को किया जाएगा. अभ्यर्थी मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. साथ ही नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं.

Bihar BEd CET 2025 Eligibility Criteria: क्या है आवेदन की योग्यता?

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को 1,000 रुपए, ईडब्ल्यूएस को 750 रुपए, ओबीसी को 750 रुपए और एससी/एसटी को 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.

Bihar BEd CET 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
  • यहां BEd CET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • फाॅर्म भरें और मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

Bihar BEd CET 2025 Exam Pattern: बिहार बीएड सीईटी परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा और परीक्षा OMR शीट पर होगी. अभ्यर्थियों को जवाब देने के लिए नीले या काले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करना होगा. एग्जाम में शामिल होने वाले सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

Times Hindi: आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं! 🚀

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media