महेंद्र सिंह धोनी से मिलने गई इस टीवी एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल, कहा- उस इंसीडेंट ने मुझे हिलाकर रख दिया

Follow

Published on: 29-04-2025

गुल्की जोशी टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. वैसे तो गुल्की कई शो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनका सबसे फेमस शो नादान परिदें से इन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. हालांकि, फेमस शख्स होने के बाद भी एक वक्त ऐसा आया, जिसने एक्ट्रेस को झकझोर कर रख दिया. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात की. इसी दौरान उन्होंने इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से भी मिलने का किस्सा शेयर किया.

गुल्की का शो नादान परिदें काफी फेमस था, जिसकी वजह से उन्हें एक इवेंट में गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था. उस इवेंट में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी को एक अवॉर्ड देना था. अपनी इस जर्नी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उनके साथ हुए एक डरावने हादसे का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब वो इवेंट की लोकेशन पर पहुंची, तो लोगों की भीड़ उन पर काफी हावी हो गई थी. उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि ये सिर्फ लोगों की एक्साइटमेंट नहीं है.

छेड़छाड़ का था डर

फिल्मी मंत्रा के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि रांची में वो पहली बार था, जब वो आईपीएल के लिए गई थीं. उन्होंने बताया कि वो इवेंट एक वक्त के बाद काफी खतरनाक साबित हुआ. उन्होंने बताया कि लोगों की भीड़ इस तरह की हो गई थी कि उन्हें फिजिकली तौर पर खतरा महसूस होने लगा था. गुल्की ने बताया कि लोगों के धक्का-मुक्की के बीच उन्हें ऐसा लगा कि उनके साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है.

पूरी तरह से सहम गई थीं

हालांकि, एक्ट्रेस को बचाने के लिए उनके सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंच गए और उन्हें घेर लिया. चीजों के कंट्रोल में आने के बाद वो भीड़ में से निकल गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस भयानक था कि एक सेफ जगह पर जाने के बाद भी मुझे डर लग रहा था. उस घटना की वजह से एक्ट्रेस पुरी तरह सहम गई थीं. हालांकि, इन सभी के बावजूद एक्ट्रेस का इवेंट काफी अच्छा हुआ. उन्होंने एमएस धोनी के साथ मुलाकात भी की.

Times Hindi: आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं! 🚀

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media