रणवीर इलाहाबादिया को वापस मिलेगा पासपोर्ट, पॉडकास्टर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

Follow

Published on: 29-04-2025

आपत्तिजनक बयान मामले में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने रणवीर इलाहाबादिया के जब्त पासपोर्ट को वापस लौटाने का आदेश दिया है. इलाहाबादिया का पासपोर्ट महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने जब्द किया था. अब इस आदेश के बाद उन्हें पासपोर्ट इलाहाबादिया को वापस करना होगा.

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र और असम में दर्ज केस में जांच पूरी हो गई है. कुछ दिनों पहले रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके पासपोर्ट लौटाने की अपील की थी. कोर्ट ने पासपोर्ट वाली अपील पर एक हफ्ते बाद सुनवाई करने की बात कही थी.

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रणवीर को एक सुझाव भी दिया था. कोर्ट ने कहा था कि रणवीर इलाहाबादिया रिट याचिका दायर करें. आप जो राहत चाहते हैं वह रिट याचिका में अधिक प्रभावी ढंग से दी जा सकती है.

क्या है विवाद?

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे. उसी दौरान उन्होंने माता-पिता के रिश्ते पर विवादित बयान दिया था. इस बयान के वायरल होते ही बवाल हो गया था और पूरे देश में रणवीर के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला था. कई जगह पुलिस में शिकायतें भी दर्ज हुई थीं. इसके अलावा महाराष्ट्र और असम में तो एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी.

मांग ली थी माफी

मामला बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली थी. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि जो उन्होंने कहा वो उन्हें नहीं कहना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं वादा करता हूं कि ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं होगी. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ भी हुई थी. हालांकि अब वो पॉडकास्ट की दुनिया में वापस आ गए हैं और अलग अलग मेहमानों के साथ इंटरव्यू कर रहे हैं.

Times Hindi: आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं! 🚀

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media