‘महाकुंभ’ में हीरो बनीं ये करोड़ों की मालकिन, बेचती हैं साड़ियां, कीमत जानकर आप भी खरीदने दौड़ पड़ेंगे!

Follow

Published on: 29-04-2025

सोशल मीडिया पर कई सारे इंफ्लूएंसर हैं, जिन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल, जो कि इंफ्लूएंसर होने के साथ ही साथ मोटिवेशनल स्पीकर, एंटरप्रेन्योर, मॉडल भी है. साथ ही तान्या अक्सर कई सारे लोगों की मदद भी करती नजर आती हैं. इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मचे भगदड़ के दौरान तान्या ने अपनी टीम के साथ मिलकर कई लोगों की जान बचाई थी, जिसके बाद से वो काफी चर्चा में हैं.

तान्या मित्तल सोशल मीडिया का काफी फेमस चेहरा हैं. उन्होंने अपनी पहचान बनाने के साथ ही साथ 400 से भी ज्यादा अवॉर्ड हासिल किए हैं. इन्हीं में से एक खिताब मिस एशिया टूरिज्म का भी है, जो उन्हें साल 2018 में मिला था. सोशल मीडिया पर्सनैलिटी होने के साथ ही साथ तान्या खुद का बिजनेस भी चलाती हैं. कमाल की बात ये है कि उन्होंने अपना ये बिजनेस केवल 500 रुपए में ही शुरू किया था, जोकि आज करोड़ों का है.

कितने की मिलती हैं साड़ियां?

तान्या ने केवल 19 साल की उम्र में ‘हैंडमेड विद लव बाय तान्या’ की शुरुआत किया था. आज ये ब्रांड काफी बड़ा बन चुका है. इसमें हैंडबैग, साड़ियां, गिफ्ट आइटम्स और भी बहुत कुछ मिलते हैं. लेकिन, केवल साड़ियों की बात की जाए, तो उसकी कीमत केवल 350 रुपए से शुरू होती है, जो कि 7000 रुपए तक में है. तान्या भी अक्सर खूबसूरत साड़ियों में ही नजर आती हैं. ‘हैंडमेड विद लव बाय तान्या’ की साइट का लिंक तान्या के इंस्टाग्राम बायो में मेंशन किया गया है.

महाकुंभ में भगदड़ को देखा

तान्या यूपी-एमपी टूरिज्म की प्रमोटर हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए प्रयागराज में झूंसी इलाके में हुई भगदड़ के बारे में वीडियो शेयर किया था. भगदड़ की बात करते हुए तान्या तो रोते हुए भी देखा गया था, उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सामने 30-40 लाशें देखी हैं. तान्या की बात की जाए, तो वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से हुई है, वो आर्किटेक्ट की स्टूडेंट रही हैं.

Times Hindi: आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं! 🚀

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media